जानता हूँ छोटी सी है
मेरी यह जीवन रेखा
इसलिए नहीं पालता बड़े सपने
लम्बी और निरापद ज़िन्दगी के
सशंकित रहता हूँ हर पल ,हर घड़ी
न जाने कौन सा पल मेरे लिये अंतिम हो
समय तो चलता रहता अपनी सहज गति से
मुझ जैसे अकिंचन के न रहने से उसे क्या ?
कभी तो सुबह खिलने के साथ ही
मंदिर को जाते किसी श्रद्धालु की
शुभ- दृष्टि पड़ जाती जब मुझ पर
तोड़ लिया जाता तुरुन्त देवता की खातिर
कभी स्कूल जाता मासूम सा बच्चा
देना चाहता मुझे अपनी '' फेवरिट टीचर'' को
या कोई शरारती फेंक देता यूँ ही तोड़कर
क्रूरता ही जैसे मनोरंजन हो उसका
कभी अचानक तेज़ झोंका हवा का
छिन्न-भिन्न कर देता मेरे अंग-प्रत्यंग को
धूल और मिटटी में मुझे मिलाकर
स्वयं को विजयी समझ गर्व से चला जाता.
मन में किसी के लिए चाहत छुपाये
कोई संकोची युवा चाहता मेरी सहायता
स्वयं कुछ न कहकर भी , केवल संकेतों में
किसी तक पहुँचाने अपनी कोमल भावनाएं
दिन भर यदि इन सबसे बच भी पाया तो
चैन से गुजर पायेगी रात क्या?
अँधेरा होते ही झेलना न पड़ेगा
बर्फ जैसे तुषार कणों का दंश भी?
यूँ आशंकाओं से घिरे होने पर भी
करता रहता प्रयास प्रसन्न रहने का
फूल हूँ न, यही तो धर्म है मेरा
रंग और सुगन्ध, बाँटता रहूँ सबको , सदा !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें