प्रकाश का एक छोटा सा बिंदु
मिटा सकता सहज ही
अपने चारों ओर के अंधकार को.
सौहार्द से भरी एक मुस्कान
कर सकती मैत्री की शुरुआत
किसी अजनबी के साथ भी.
संवेदना का स्नेहिल स्पर्श
बँटा सकता किसी की पीड़ा को
बिना कुछ कहे, सुने भी.
अंजुरी भर पानी का छिड़काव
बचा सकता धूप में झुलसते किसी पौधे को
असमय मुरझाने से.
सही दिशा में उठा एक कदम आगे चल कर
पहुँचा सकता हमें सफलता की
अकल्पनीय ऊँचाइयों तक.
प्रकृति की पुस्तक का एक छोटा सा पृष्ठ
सिखा सकता जीने की कला के
अनमोल पाठ.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें