वृक्ष
सदैव मौन रह कर भी बहुत कुछ कहते हैं
आश्वस्त करते हैं,
कि अनेक चुनौतियों के बावज़ूद भी
बना रहेगा जीवन का अस्तित्व धरती पर.
समुद्र की अतल गहराइयों से निकल
तट से आगे बढ़ पैर पसारते
धरती पर अपनी जड़ें जमाते
पहले साहसी प्राणी.
जिनकी जीवंत उपस्थिति से
मिला धरती को पहला हरित परिधान
और प्रारम्भ हुई अनवरत चलने वाली
सृजन की विलक्षण प्रक्रिया.
सदियों तक अविचल खड़े रहकर
सिद्ध करते जो अपनी अप्रतिम जिजीविषा
झेल कर प्रकृति की कठिनतम चुनौतियों को
हर बदलते मौसम और परिस्थिति में.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें